HimachalPradesh

हरोली के श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, योगी सरकार की व्यवस्थाओं को बताया सराहनीय 

महाकुंभ में श्रद्धालू।

ऊना, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । देवभूमि हिमाचल से महाकुंभ के लिए चली विशेष ट्रेन का लाभ श्रद्धालुओं को मिल रहा है। 19 जनवरी को हुए दूसरे अमृत स्नान में ऊना जिला से विशेष ट्रेन में गए श्रद्धालुओं ने संगम तट पर डुबकी लगाई। हरोली के पङोगा गांव से प्रयागराज कुंभ में स्नान करने गए विकास राणा, करनजीत राणा, विकी जसवाल, मुकेश राणा, सतीश ठाकुर ने बताया कि प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन चलने का लाभ हिमाचल के श्रद्धालुओं को मिल था है। वे हिमाचल से कुंभ के लिए 19 जनवरी को चली पहली विशेष ट्रेन से कुंभ मेला में पहुंचे और संगम तट पर स्नान किया। श्रद्धालुओं ने कहा कि संगम नदी तट पर स्नान करने के साथ–साथ साधू–संतों के दर्शन करने का सौभाग्य भी मिला है।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार द्वारा कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं। करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था बनाना कठिन कार्य है, लेकिन फिर भी सरकार की तरफ से अच्छे इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेन का सफर भी भक्तिमय रहा और ट्रेन में हरे राम, हरे कृष्णा के भजन–संकीर्तन से गूंजती रही।

बता दें कि महाकुंभ मेला इस बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहा है। जिसमें लाखों–करोड़ों की संख्या में देश–विदेश से श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top