Jharkhand

शहर के पूजा पंडालों के खुले पट, मां दुर्गा के दर्शन को उमड़े भक्त

दुर्गा प्रतिमा

दुमका, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नवरात्र के दौरान शहर समेत विभिन्न प्रखंडों में दुर्गा पूजा को लेकर भक्तिमय माहौल है। गुरुवार को महासप्तमी के अवसर पर पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल एवं मंदिर से ढाक, ढोल व मंजीरों के साथ कलशयात्रा निकाली गई। माता रानी के भक्ति में डूबे लाेग नाचते गाते नजर आए।

नवरात्र पर महासप्तमी के दिन शहर के धर्मस्थान मंदिर, दुर्गा स्थान, यज्ञ मैदान, शिवमंदिर चौक डंगालपाड़ा, कुम्हारपाड़ा, रसिकपुर, बाबुपाड़ा, न्यू बाबुपाड़ा, दुधानी, शिवपहाड़ मंदिर, करहलबिल, गिधनी पहाड़ी, बन्दरजोरी, लखिकुंडी समेत अन्य पूजा पंडाल भव्य रूप से सजावट हुई। शहर में पूजा पंडाल समेत पूरा शहर लाइटें की सजावट से जगमग हो उठा। शहर के बाबुपाड़ा पूजा पंडाल भव्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। पूजा पंडाल में मां दुर्गा का प्रतिमा का पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ी। मेला में बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। बच्चे झूला समेत बच्चों के रंग-बिरंगे खिलौने आदि का लुफ्त उठाते दिखे। हर साल के भांति इस वर्ष भी विजयादशमी को यज्ञ मैदान में रावण दहन एवं घड़ा उतार प्रतियोगिता के आयोजन कर दुर्गा पूजा सम्पन्न होगा। हालांकि इस बार पूजा की तिथियों को लेकर असमंजस की स्थिति है, लेकिन भक्ति में कहीं कोई कमी नजर आई। लोगों में मां दुर्गा के प्रति आस्था, विश्वास चरम पर नजर आया।

हिंदुस्थान समाचार/नीरज

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top