Haryana

हिसार : बीड़ बबरान धाम में आयोजित संकीर्तन में किया श्याम बाबा का गुणगान, अर्जी लगाने उमड़े भक्त

बीड़ बबरान धाम में सजा हुआ श्याम बाबा का दरबार।

बीड़ बबरान धाम में श्याम बाबा के भजनों पर झूमने लगे श्रद्धालु, माथा टेककर मांगी मन्नतबीड़ बबरान धाम में श्याम गुण गा ले बंदे, बेड़ा तेरा पार है भजन सुनकर झूमने लगे श्रद्धालुहिसार, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । महाभारतकाल के साक्ष्यों को संजोने वाले प्रसिद्ध बीड़ बबरान धाम में श्याम बाबा का संकीर्तन धूमधाम से आयोजित किया गया। इस संकीर्तन में विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। संकीर्तन के दौरान भजनों के माध्यम से श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। श्याम गुण गा ले बंदे, बेड़ा तेरा पार है भजन सुनकर श्रद्धालु झूमने लगे।संकीर्तन के लिए श्याम बाबा के दरबार को सजाकर भव्य स्वरूप दिया गया। संकीर्तन में पधारने वाले श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर माथा टेका। इस दौरान भक्तों ने श्याम बाबा के चरणों में अपनी अर्जी लगाकर मन्नत भी मांगी। भक्तों ने श्याम बाबा की पूजा व आराधना करते हुए कल्याण की कामना भी की। बीड़ बबरान धाम के निज पुजारी विनय शर्मा ने साेमवार काे बताया कि श्याम बाबा भक्तों के बिगड़े हुए काम संवार देते हैं, इसलिए श्याम बाबा के चरणों में सच्चे मन से अर्जी लगानी चाहिए। उन्होंने बताया कि बीड़ बबरान धाम की मान्यता दूर-दूर तक है। विशेष अवसरों व त्योहारों पर यहां माथा टेकने के लिए विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि बीड़ बबरान धाम बर्बरीक के शौर्य व पराक्रम से जुड़ा है। भगवान श्रीकृष्ण ने वीर बर्बरीक की परीक्षा ली और बर्बरीक ने अपने एक ही तीर से पीपल के सभी पत्तों को भेद दिया। वह पीपल का पेड़ और छेद वाले पत्ते बीड़ बबरान धाम में देखे जा सकते हैं। संकीर्तन में पधारने वाले भक्तों ने धाम में स्थापित वीर हनुमान के मंदिर, शिव परिवार, अखंड जोत, धूणे, घोड़े के पांव के निशान वाली शिला व मढ़ी के भी दर्शन किए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top