Bihar

अरेराज में महाशिवरात्रि पर उमड़ा श्रद्धालुओ का सैलाब

सोमेश्वर महादेव को जलाभिषेक को उमड़ा लोगो का सैलाब

पूर्वी चंपारण,26 फरवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि के अवसर जिले भर के सभी शिवालयो में भगवान शिव को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी है।सबसे ज्यादा श्रद्धालुओ की भीड़ अरेराज स्थित मनोकामना पूरक सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में देखी जा रही है। जहां श्रद्धालुओ की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन व मंदिर प्रबंधन ने मंगला आरती व विशेष पूजा के बाद रात एक बजे से ही मंदिर के कपाट खोल दिए।

सोमेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर महंत रविशंकर गिरी के अनुसार एकादशी से ही भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है। जलाभिषेक के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।वही अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओ की सुरक्षा चार स्तर पर की गई है। जगह-जगह पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इसके साथ ही सादे लिबास में भी महिला व पुरूष पुलिस बल पूरे मेला क्षेत्र की निगाहबानी में जुटे है।जलाभिषेक के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइनें बनाई गई हैं।यहां बता दे कि महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार देर शाम मनोकामना पूरक सोमेश्वरनाथ महादेव की भव्य बारात निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

ढोल, मृदंग,बैड बाजा,शहनाई हाथी और घोड़े के साथ निकली भगवान शिव की बारात में जगह जगह फूलों की बारिश की गई।बारात में सभी देवताओ को शामिल कर कई आकर्षक झांकियां भी शामिल था।इस भव्य शिव बारात की शुरूआत मंदिर परिसर से महामंडलेश्वर महंत रविशंकर गिरी और एपीएस के निदेशक प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई। जो मंदिर परिसर से चलकर अरेराज के मुख्य चौराहा पर पहुंची।

इस दौरान हर-हर महादेव व जय शिव जय शिव के जयघोष और शिव जी के लाचारी गीतों से पूरा वातावरण गुंजयामान होता रहा।बारात का मुख्य आकर्षण भगवान शिव के साथ माता पार्वती के प्रतीकात्मक मंदिर में विराजित ब्रह्मा विष्णु, महेश सहित विभिन्न देवताओं का वेश धारण किए कलाकारों की रही।जिनका जगह जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर आरती उतारी।जमकर अबीर व गुलाल उड़ाये।इसके साथ ही शिव जी के बारात में

एसडीओ अरुण कुमार, डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में बीडीओ आदित्य दीक्षित, सीओ मंगला पांडेय, थाना अध्यक्ष विभा कुमारी सहित कई अधिकारी भी शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top