
नाहन, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बैसाखी संक्रांति के पावन अवसर पर रविवार को सिरमौर जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री रेणुका जी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। धार्मिक नगरी में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। सूर्योदय के साथ ही मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन-यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
भक्तों ने सबसे पहले भगवान परशुराम की देवठी में दर्शन किए और उसके उपरांत माता रेणुका जी के मंदिर में शीश नवाया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जहां श्रद्धा और आस्था का अनुपम संगम नजर आया।
बैसाखी संक्रांति के दिन रेणुका झील में स्नान का विशेष महत्व माना जाता है। पवित्र झील में डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ अर्जित किया। मान्यता है कि इस दिन रेणुका झील में स्नान करने से पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
श्रद्धालुओं का कहना है कि भगवान परशुराम सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं, इसलिए बैसाखी संक्रांति पर वे दूर-दराज़ से यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। स्थानीय पुजारियों और मंदिर समिति द्वारा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया गया, जिससे भक्तों को दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पूरे तीर्थ क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा। दुकानों, घाटों और मंदिरों पर धार्मिक गीत गूंजते रहे। रेणुका जी में सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा भी विशेष इंतजाम किए गए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
