Uttar Pradesh

मां विन्ध्यवासिनी के दरबार में भक्तों का सैलाब, दर्शन के लिए उमड़ी आस्था

मां विंध्यवासिनी।

शनिवार को लाखों श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

मीरजापुर, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मां विन्ध्यवासिनी के पावन धाम में शनिवार को आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब लाखों श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीश नवाया। सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। विंध्यधाम में श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ रही है, जिसमें प्रयागराज महाकुंभ के प्रभाव से भी भक्तों का रुझान अधिक देखा जा रहा है।

गंगा स्नान के पश्चात श्रद्धालु पूजन सामग्री के साथ माता के गर्भगृह और झांकी के दर्शन कर रहे हैं। दिनभर मंदिर परिसर जयकारों से गूंजता रहा। मां की चार आरती के दौरान मंदिर के कपाट बंद किए जाते हैं, जिसके बाद देर रात तक दर्शन-पूजन का क्रम चलता रहता है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुरानी और नई वीआईपी परिक्रमा पथ में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी से सेवा दे रहे हैं।

धूप से बचाव के लिए की गई विशेष व्यवस्था

मां के दरबार में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग रही हैं। मौसम परिवर्तन के चलते कड़ी धूप में घंटों खड़े रहने से भक्तों को कठिनाई हो रही थी। इसे देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा पुरानी वीआईपी, नई वीआईपी, कोतवाली मार्ग और पक्का घाट पर अस्थायी टेंट की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालु धूप से सुरक्षित रह सकें और सुगमता से मां के दर्शन कर सकें।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top