RAJASTHAN

नए साल पर राजस्थान के मंदिरों में सुबह से भीड़, सालासर धाम और खाटूश्यामजी में उमड़े श्रद्धालु

खाटूश्यामजी के तोरण द्वार पर बुधवार तड़के से भारी भीड़ रही।

जयपुर, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । नए साल पर राजस्थान के मंदिरों में भीड़ उमड़ रही है। सीकर के खाटूश्यामजी, जीण माता मंदिर, चूरू के सालासर बालाजी, दौसा के मेहंदीपुर बालाजी, जयपुर के गोविंददेवजी, मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिरों में दर्शन के लिए भक्त लाइन में लगे हैं। लोग एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं। इससे पहले 31 दिसंबर की रात जमकर आतिशबाजी हुई और रंगारंग कार्यक्रम भी हुए। देर रात तक लोग जश्न में डूबे रहे।

राजस्थान में न्यू ईयर का ग्रांड वेलकम किया गया। मंगलवार रात 12 बजते ही जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर जैसे शहरों में आतिशबाजी के साथ बॉलीवुड थीम पार्टियों में देसी-विदेशी पर्यटक झूम उठे। राजस्थान के सभी होटल्स-रिसॉर्ट न्यू ईयर को लेकर अलग-अलग एक्टिविटी का भी आयोजन किया गया।

चूरू के सालासर बालाजी धाम में भी बुधवार सुबह से ही नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है।

देशभर से लोग बाबा के चरणों में नमन करने के लिए पहुंचे हैं।

एक और दाे जनवरी को सभी होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं एडवांस बुक हो चुकी हैं।

हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शन करेंगे।

इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

दर्शन के लिए सात लाइन बनाई गई है। ठंड को देखते हुए अलाव तथा गर्म पानी की भी व्यवस्था की गई है।

31 दिसंबर रात 9:30 बजे दर्शन बंद किए गए थे, जो रात 2:30 बजे फिर से खोल दिए गए।

पुजारी ने बताया कि रात नाै बजे तक दर्शन खुले रहेंगे। जरूरत पड़ी तो समय बढ़ा दिया जाएगा।

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित तनोट माता मंदिर में नववर्ष पर बुधवार को विशेष पूजा-अर्चना व आरती की गई।

इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, जवान व श्रद्धालु मौजूद रहे। बीकानेर के देशनोक स्थित करणी माता के मंदिर में देर रात ही श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।

मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है।

सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी में नए साल पर बुधवार सुबह हजारों श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ी हुई है।

बाबा श्याम के भक्त देशभर से दर्शन करने के लिए खाटूश्यामजी मंदिर में पहुंचे हुए हैं।

नए साल के पहले दिन कोटा के खड़े गणेश जी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

इस दौरान मंदिर में विशेष सजावट भी की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top