Madhya Pradesh

महाकाल मंदिर भस्म आरती दर्शन के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालु उसी रात दर्शन कर सकेंगे अनुमति कंफर्म होने पर

baba mahakal ujjain mp

उज्जैन, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । यदि आप बाहर से उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्मार्ती दर्शन करने आ रहे हैं और अगले दिन पुन: अपने गंतव्य पर जाना है,तो संभव है कि आपको भस्मार्ती दर्शन का पंजीयन उसी रात मिल जाए और आप भस्मार्ती में शामिल हो जाएं। इसके लिए आपको शाम 7 बजे के पूर्व महाकाल मंदिर पहुंचना होगा।

यह जानकारी देते हुए एडीएम सह प्रशासक अनुकूल जैन ने बताया कि मंदिर पहुंचकर आप नंदी द्वार के समीप शाम 7 से 8 बजे के बीच भस्मार्ती पंजीयन आवेदन हेतु कतार में लग जाएं। यदि आप 300 लोग प्रतिदिन पंजीयन की सीमा में हैं,तो आपको आवेदन मिल जाएगा। अब आप अपने आवेदन के साथ आधार कार्ड की फोटोकापी,अपना फोटो आदि संलग्न करके आवश्यक जानकारी भर दें। पश्चात आप अपना भरा हुआ आवेदन खिड़की पर दे दें। आपको उसी रात भस्मार्ती दर्शन की अनुमति मिल जाएगी।

आपको पंजीयन आवेदन जमा होने के बाद रात्रि 8 से 12 बजे तक खिड़की से पंजीयन अनुमति पत्र आदि मिल जाएंगे। अर्थात् शाम 7 बजे फार्म लेने के बाद आप महाकाल महालोक भी घुम सकते हैं। ताकि आपको भस्मार्ती पश्चात अपने गंतव्य पर निकलना है तो जा सकेंगे। वैसे भी महाकाल महालोक में शाम के समय लाइटिंग के चलते घुमने का अपना आनंद है। यदि कतार लम्बी हुई और आपके आगे कतारबद्ध लोगों को 300 की सीमा में अनुमति हो चुकी है,तो आपको अगले दिन की शाम 7 बजे के पूर्व पुन: कतार में लगना होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top