Haryana

सोनीपत: श्याम बाबा के दिव्य संकीर्तन के भक्ति रंग रंगे भक्त

24 Snp-3, 3A     सोनीपत: भजन सम्राट कन्हैया मित्तल सोनीपत         के महापौर निखिल मदान स्मृति चिह्न देते हुए।
श्री श्री 1008  स्वामी दयानन्द सरस्वती जी महाराज मुरथल वाले हवन         में आहुति डालते हुए।

सोनीपत, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर की नई अनाज मंडी में श्याम बाबा का दिव्य संकीर्तन में

भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के भजनों धून पर भक्ति रंग में रंगे भक्त खूब झूमे। श्रद्धा

भक्ति प्रेम का अनुपम संगम देखने को मिला।

यह आयोजन शुक्रवार की रात को सोनीपत के महापौर निखिल मदान

द्वारा करवाया गया था, जिसमें हजारों श्याम भक्तों ने अपनी उपस्थित दर्ज करवाई। भक्तों

ने श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने श्याम बाबा

की महिमा का गुणगान किया, जबकि सोनीपत के भजन गायक राजीव शास्त्री और संदीप तायल ने

भी सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। संकीर्तन के दौरान श्याम बाबा का दिव्य और भव्य दरबार

सजाया गया।

महापौर निखिल मदान ने बताया कि उनकी खाटू श्याम जी में अटूट

आस्था है। श्याम बाबा हारे के सहारे हैं और हर भक्त की मनोकामना पूरी करते हैं। सोनीपत

धाम पर रोजाना दूर-दूर से लोग माथा टेकने पहुंचते हैं, जो खाटू श्याम जी में लोगों

की गहरी आस्था का प्रतीक है। अपने परिवार के साथ महापौर ने विधि-विधान से पूजा कर खाटू

श्याम जी की जोत प्रज्ज्वलित की, जिसके बाद संकीर्तन शुरू हुआ। भजन सम्राट कन्हैया

मित्तल ने मेयर निखिल मदान को संकीर्तन के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और श्याम बाबा

के चरणों में सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होने की प्रार्थना की। यह संकीर्तन रात

1 बजे तक चला, जिसमें हजारों श्याम प्रेमियों ने भजनों का आनंद लिया और प्रसाद ग्रहण

किया। गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर श्री श्री 1008स्वामी दयानन्द सरस्वती जी महाराज मुरथल वाले, परम

पूज्य स्वामी दिव्यानंद जी महाराज भिक्षु ,पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ,पूर्व विधायक

अनिल ठक्कर, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, तरुण देवीदास, नगर निगम

सोनीपत के सभी पार्षद, हरियाणवी कलाकार देसी रॉकस्टार एम डी, मोहन मदान, राज कुमार

मदान, ओजस मदान, शहर की धार्मिक और श्याम प्रेमी संस्थाओ के सदस्य, विभिन्न मार्केट

एसोसिएशन के प्रधान आदि ने खाटू श्याम का आशीर्वाद लिया।

(Udaipur Kiran) परवाना / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top