Punjab

पंजाब के मंदिरों में महाशिवरात्रि की धूम, श्रद्धालुओं ने टेका माथा

पंजाबी गायिका अफसाना खान माेहाली के मंदिर में शिवरात्रि की पूजा करते हुए
पंजाबी गायिका अफसाना खान मंदिर में पूजा करते हुए

पंजाब के राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी शिवरात्रि की शुभकामनाएं

चंडीगढ़, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । पंजाब में महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में चारों तरफ हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं। भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं। पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने कहा कि मैं भगवान शिव के सभी भक्तों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं और शुभेच्छा प्रेषित करता हूं। उनकी दिव्य कृपा सभी के जीवन में शांति, खुशी और समृद्धि लेकर आए।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस अवसर पर जारी संदेश में कहा कि महाशिवरात्रि का पावन उत्सव प्रार्थना, ध्यान और सद्कर्मों के लिए नई ऊर्जा प्राप्त करने का अवसर है। भगवान भोले नाथ आप सभी को खुशियां प्रदान करें व स्वास्थ्य रखें।

इस बीच पंजाब की मशहूर सिंगर व अभिनेत्री अफसाना खान ने बुधवार को पति व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ मोहाली के शिव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। अफसाना खान ने पूजा करते समय एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया। पंजाब के पटियाला जिला स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर नलास में श्रद्धालु बीती रात से ही जुटने शुरू हो गए थे।

मोहाली में सेक्टर 115 स्थित शिव सागर काली माता मंदिर में शिवरात्रि पर भगवान शिव की विशेष पूजा का आयोजन किया गया। पंजाब के होशियारपुर, पटियाला, अमृतसर, जालंधर तथा गुरदासपुर जिलों में भी शिवरात्रि के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करते हुए शिवरात्रि की पूजा की।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top