Chhattisgarh

महाप्रभु का प्रसाद पाने जगन्नाथ मंदिर में लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता

अन्नकूट पर भगवान जगन्नाथ का प्रसाद पाने लगी रही श्रध्दालुओं की भीड़।

अन्नकूट पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र, बहन सुभदा की हुई विशेष पूजा, लगाया गया महाभोग

धमतरी, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाप्रभु श्री जगन्नाथ मंदिर में अन्नकूट का उत्सव मनाया गया। इस दौरान प्रसादी के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। प्रसादी पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंदिर में जय जगन्नाथ के जयकारे लगते रहे।

मठ मंदिर चौक स्थित महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर में परंपरा का निर्वहन करते हुए अन्नकूट का उत्सव मनाया गया। यहां पर भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। गोवर्धन पूजा के दिन महाप्रभु के दर्शन, पूजन और प्रसाद पाने के लिए मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लक्ष्मीपूजा के दूसरे दिन शहर से लेकर गांव तक गोवर्धन पूजा का त्योहार उमंग उत्साह के साथ के मनाया गया। यह पर्व भगवान कृष्ण और गोवर्धन पर्वत को समर्पित है। गांव गांव में गऊ माता की पूजा कर गोवर्धन खुदाई की रश्म अदा की गई। मठ मंदिर चौक स्थित महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर में परंपरा का निर्वहन करते हुए अन्नकूट का उत्सव मनाया गया। यहां पर भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। मंदिर में प्रसादी वितरण के लिए 651 किलोग्राम खिचड़ी बनाई गई थी।

श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण गांधी ने बताया कि दोपहर 12 बजे भगवान जगन्नाथ स्वामी, भाई बलभद्र तथा बहन सुभद्रा की विशेष पूजा अर्चना पं. बालकृष्ण महाराज एवं पं. गौरव शर्मा के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न करने के पश्चात महाभोग समर्पित किया गया। इस दिन दर्शन पूजन के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी, जिन्हें अन्नकूट के बाद प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसके चलते श्रद्धालु को आसानी से प्रसाद मिल गया। ट्रस्ट से जुड़े लोगों के लिए जो मंदिर परिसर में नहीं पहुंच सकते थे उनके लिए अलग से घर तक प्रसादी पहुंचाने के लिए टिफिन व्यवस्था थी। श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट के सचिव प्रकाश गांधी ने बताया कि सनातन परंपरा में गोवर्धन पूजा के दिन अन्नकूट प्रसादी का वितरण की परंपरा सालों से चली आ रही है।

अन्नकूट के कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कर के लिए समितियों का गठन किया गया था। प्रसादी तैयार करने में ट्रस्टी समिति गोपाल प्रसाद शर्मा, बिहारी लाल अग्रवाल, लक्खू भाई भानूशाली, रमेश भाई लाठ, दयाराम अग्रवाल, विपीन भाई पटेल, विनोद अग्रवाल, प्रसादी के लिए समान व्यवस्था में अजय अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top