RAJASTHAN

कावड़ा यात्रा : बाबा के पेट पलनिया दनडोती लगा रहे हैं भक्त

Alwar

अलवर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन के महीने में भक्त हरिद्वार से कावड़ ला रहे हैं, वहीं कुछ भक्त भरतरी धाम, नल्देश्वर से कावड़ लेकर जा रहे हैं। यह पूरा महीना भक्ति का होता है। जिले के मालाखेड़ा स्थित जाटोली और बिचपुरी गांव के 8 सदस्य 26 जुलाई को गांव से पेट पलनिया दंडोति लगाते हुए रवाना हुए और वह भरतरी धाम जा रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए चार बुजुर्ग उनके साथ चल रहे हैं जो रोड पर आने वाले वाहनों को साइड में करवाते हैं। भक्त भक्ति के गानों पर नाचते गाते दंडोति लगा रहे हैं। अलवर जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कावड़ लेने के लिए हरिद्वार गए हुए हैं जो अपने निर्धारित समय से पहले आ जाएंगे। 2 अगस्त को मंदिरों में कांवड़ियों के द्वारा कावड़ चढ़ाई जाएगी। गर्मी भी कावड़ियों की भक्ति को कम नहीं कर पा रही है। इस तपती गर्मी में भी कावड़िये पैदल चलकर और भाग कर कावड़ ला रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top