मीरजापुर, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अहरौरा थाना क्षेत्र के बरही गांव में बेचूबीर मेले में आए एक श्रद्धालू की सोमवार की शाम चौरी से दर्शन कर अपने डेरे पर जाते समय मौत हो गई। सूचना पर मेले में मौजूद पुलिस ने मौके पर मेडिकल टीम को बुलाकर जांच कराया। मेडिकल टीम ने हरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्राधिकारी आपरेशन मुनेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि बेचूबीर बाबा के धाम पर हरेंद्र वनवासी (38) पुत्र कन्हई वनवासी निवासी मुड़ियारी थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर अपने परिवार के साथ दर्शन पूजन करने के लिए आया हुआ था। सोमवार की शाम लगभग चार बजे बेचूबीर बाबा की चौरी पर दर्शन पूजन कर अपने डेरे पर जा रहा था। अचानक रास्ते में गिर जाने से उसकी मौत हो गई। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हरेंद्र पहले से बीमार चल रहा था। झाड़—फूंक कराने के लिए मेले में आया था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा