Uttrakhand

धर्मनगरी के भक्त दुर्गादास 32 वर्षों से पत्नी के लिए रख रहे हैं करवा चौथ का व्रत

करवा चौथ व्रत रखने वाले भक्त दुर्गादास

हरिद्वार, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । परंपरा और रीति-रिवाज से ऊपर उठकर धर्मनगरी में भक्त दुर्गादास इन मान्‍यताओं को एक नई दिशा दे रहे हैं। वो लगातार 32 वर्षों से करवा चौथ का व्रत रखकर महिलाओं को आत्म सम्मान देने का काम भी कर रहे हैं।

धर्मनगरी में 32 वर्षों से महिलाओं को समर्पित करवा चौथ पर्व पर वैष्णदेवी लाल माता मंदिर के प्रबंधक भक्त दुर्गादास अपनी पत्नी की लम्बी आयु के लिए करवा चौथ पर व्रत रखते चले आ रहे हैं। भक्त दुर्गादास ने कहा कि पति-पत्नी का अटूट रिश्ता होता है। पति को भी पत्नी के कार्यों में बढ़चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। मात्र पत्नी ही पति के लिए व्रत रख कर लम्बी आयु की कामना करती है, जबकि हमें भी पत्नी के प्रति समर्पित होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवारों के लालन-पालन में अपना योगदान देती है। पुरुषों की ओर से और आगे आकर महिलाओं को भी भरपूर सम्मान देना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top