मुंबई, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
पालघर की डहाणू तहसील में स्थित प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर के पास एक हादसे में सूरत निवासी एक श्रद्धालु की मौत हो गई। श्रद्धालु महालक्ष्मी देवी के दर्शन के बाद मंदिर के पास स्थित पर्वतीय चोटी की चढ़ाई कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गया। मृतक की पहचान सूरत के 38 वर्षीय मेरिक कांचवाला के रूप में हुई है। मेरिक अपने कुछ मित्रों के साथ महालक्ष्मी देवी के दर्शन के लिए आया था। दर्शन के बाद सभी लोग पास की ऊँची चोटी की ओर गए थे।चोटी पर चढ़ते समय मेरिक का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में गिर पड़ा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
