RAJASTHAN

देवनानी ने देश हित में कार्य करने के लिए कर्मचारियों का किया आह्वान

जयपुर कलेक्‍ट्रेट में राजस्‍व मंत्रालयिक संघ की कार्यकारिणी को शपथ दिलाते देवनानी

जयपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने राज्‍य

कर्मचारियों का आह्वान किया है कि वे ईमानदारी व निष्‍ठा और संवेदनशीलता

से कार्य कर राज्‍य सरकार के जनहितकारी संकल्‍पों को पूरा करने में सक्रिय

भागीदारी निभाएं। उन्‍होंने कहा कि कर्मचारी समय पर आए, समय पर जाए और जनहित के कार्य कर राजस्‍थान की माटी को यश दिलाएं।

विधान

सभा अध्‍यक्ष देवनानी गुरुवार को जयपुर कलेक्‍ट्रेट में नव

निर्वाचित राजस्‍व मंत्रालयिक संघ की कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। देवनानी ने सभी कर्मचारियों को उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी।

उन्‍होंने कहा कि कर्म और भाग्‍य हमारे जीवनरूपी लॉकर की दो चाबियां है।

राज्‍य हित में राजकीय कार्यों का ईमानदारी व निष्‍ठा से सम्‍पादन आवश्‍यक

है। देवनानी ने कहा कि राज्‍य कर्मचारी को राजकीय कार्यों में ऐसा वातावरण

बनाया जाना आवश्‍यक है जिससे आमजन के सभी कार्य आसानी से हो सके और कोई भी

जन निराश होकर न जाए। हमारी सोच सकारात्‍मक होनी चाहिए और

जनता की समस्‍याओं का हल किया जाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। कर्मचारी नई तकनीक सीखने के लिए सदैव तत्‍पर रहे और

नवाचारों और रचनात्‍मक सोच के साथ राजकीय कार्यों को सम्‍पादित करें।

देवनानी ने कहा कि लोकतन्‍त्र में लोक और तंत्र दोनों महत्‍वपूर्ण है।

उन्‍होंने कहा कि लोक अर्थात जन की सेवा के लिए तंत्र अर्थात शासन का

सशक्‍त होना आवश्‍यक है। कर्मचारी लोकतंत्र के हिस्‍से है, उन्‍हें निष्‍ठा से कर्तव्‍यों का निर्वहन करना होगा। इस मौके पर सांसद राव राजेन्‍द्र सिंह, विधायक गोपाल शर्मा, जयपुर जिला कलक्‍टर डॉ.

जितेन्‍द्र कुमार सोनी और राजस्‍थान राजस्‍व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के

अध्‍यक्ष राकेश कुमार शर्मा सहित पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top