Uttar Pradesh

हिन्दू समाज को संगठित व रक्षा के लिए कार्य करना अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का उद्देश्य : देवेश उपाध्याय

मुरादाबाद में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के एकदिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते अतर्राष्ट्रीय महामंत्री देवेश उपाध्याय।

मुरादाबाद, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दुनिया भर में हिन्दू समाज को बिना किसी जाति भेदभाव के एक मंच पर लाना अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद का मुख्य उद्देश्य है। हिन्दू

समाज को संगठित करने और हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए परिषद लगातार कार्य कर रही है। यह बातें रविवार को मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि मुख वक्ता परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री देवेश उपाध्याय ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कही।

लाला फूल कुमार सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणपुर पीतल बस्ती में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद अंतरराष्ट्रीय महामंत्री देवेश उपाध्याय, प्रांत संगठन प्रमोद सैनी,‌ प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना, महानगर महामंत्री अमित अग्रवाल, राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग महामंत्री गौरव सैनी आदि उपस्थित रहे। चार सत्रों में सम्पन्न हुए प्रशिक्षण शिविर में 150 पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रथम सत्र (उद्घाटन सत्र) को सम्बोधित करते हुए देवेश उपाध्याय ने देश की वर्तमान परिस्थितियाँ, संगठन की स्थापना का उद्देश्य, लक्ष्य और आयामों पर संक्षिप्त परिचय दिया। प्रान्त संगठन मंत्री प्रमोद सैनी ने ‘संगठन समिति, प्रवास एवं सम्पर्क अभियान’ की रणनीति समझाई कि कैसे गांव-गांव जाकर समाज के प्रेरित व्यक्तियों से सम्पर्क कर संगठन को सुदृढ़ किया जाए। द्वितीय सत्र में रोहन सक्सेना ने कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग की संरचना, संचालन पद्धति और टीम निर्माण के मानदंड प्रस्तुत किए। तृतीय सत्र में अमित अग्रवाल ने ‘दायित्व बोध’ और संगठनात्मक बैठकों के उद्देश्यों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। चतुर्थ सत्र (समापन सत्र) गौरव सैनी ने “हनुमान चालीसा—क्यों, किसके लिए और कैसे” विषय में गहन रूपरेखा बताई तथा हर गांव‑हर मोहल्ले में हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित करने की विस्तृत योजना साझा की।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top