कैथल, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला परिषद भवन में शुक्रवार को करीब एक साल बाद हुई बैठक में कराेड़ाें रुपये के विकास कार्याें काे मंजूरी प्रदान की गई। जिला परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन कर्मबीर कौल की अध्यक्षता में हुई बैठक में गांवों में विकास कार्यों की चर्चा की गई। बैठक में करीब 9 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। बैठक में पुंडरी विधायक सतपाल जांबा, जिला परिषद सीईओ सुशील कुमार, डिप्टी सीईओ रीतू लाठर सहित सभी पार्षद मौजूद रहे। बैठक में पुराने कार्याें पर भी फीडबैक लिया गया। पार्षदों द्वारा अधिकारियों एवं चेयरमैन के सामने अपनी समस्याओं को जोरो-शोरों से उठाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज