Uttar Pradesh

अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली बदरका  में  618.44 लाख रुपए से होगा विकास कार्य

उन्नाव, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली बदरका में 618.44 लाख रूपये की लागत से बहुद्देशीय हाॅल एवं अन्य सुविधाओं हेतु कराए जाने वाले निर्माण कार्य का विधायक भगवन्तनगर आशुतोष शुक्ला द्वारा मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा की उपस्थिति में भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर सीडीओ द्वारा बताया गया कि बदरका में चन्द्रशेखर आजाद जी की जन्मस्थली होने के कारण यहां वर्ष भर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होते रहते हैं। यहां पर बहुद्देशीय हाॅल एवं कई अन्य सुविधाओं का अभाव था। इसको देखते हुए जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देशन में इन व्यवस्थाओं का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे यहां पर वर्ष भर चलने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन में सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित योजना के तहत कार्यदायी संस्था सी0 एण्ड डी0एस0, उत्तर प्रदेश जलनिगम (नगरीय), लखनऊ द्वारा 450 व्यक्तियों हेतु बहुद्देशीय हाॅल (ग्रीन रूम महिला एवं पुरूष, ट्वायलेट ब्लाक महिला एवं पुरूष, स्टाॅफ रूम, आफिस रूम, रिकाॅर्ड रूम, पेन्ट्री, बरामदा, पैसेज, लाइब्रेरी तथा लाइब्रेरियन रूम सहित) सी0सी0 रोड, इण्टरलाॅकिंग पेब्ड पार्किंग, गेट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, बोरिंग 03 एच0पी0 का निर्माण कार्य कराया जाएगा। निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के लिए कार्यदायी संस्था को एक वर्ष का समय दिया गया है।

इस अवसर पर एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी, स्थानीय अभियंता अनिकेत मिश्रा, पर्यटन सूचना अधिकारी संतोष कुमार सिंह, समिति के महामंत्री राजेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।

——————

—————

(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित

Most Popular

To Top