देहरादून, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार की जीत का दावा किया। उन्हाेंने कहा कि भाजपा के विकास कार्यों और उम्मीदवार की छवि निर्णायक साबित होगी।
मंगलवार काे प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने एक बयान जारी कहा कि केदारनाथ क्षेत्र के उपचुनाव में विकास कार्य और उम्मीदवार की छवि को लेकर उत्साह है। जनता सनातन विरोधियों और तुष्टिकरण के समर्थकों को भी सबक सिखाने के लिए तैयार है। केदारघाटी में प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में चल रहे विकास कार्य मतदाताओं के बीच चर्चा में हैं। चौहान ने मतदान प्रतिशत में वृद्धि की उम्मीद जतायी, लेकिन प्रवासियों के मतदान में भागेदारी को लेकर कांग्रेस की नकारात्मक बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में प्रवासी लोग केदारनाथ की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस को इसमें अपनी हार नजर आ रही है।
उन्होंने कहा कि अब हताश निराश कांग्रेस झूठे आरोपों और प्रोपेगेंडा पर उतर आई है। पहले दिन से वे मशीनरी के दुरुपयोग की बात कर रही है, जबकि सभी जानते हैं कि चुनाव आयोग की निगरानी में प्रक्रिया चल रही है। चौहान ने कहा कि पार्टी के उत्साहित कार्यकर्ता पोलिंग को लेकर सभी तैयारी कर चुके है। बूथ अध्यक्ष अपनी टीम के साथ मतदान केंद्र पर जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। उन्होंने आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील की।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार