Uttrakhand

नई योजनाओं से टिहरी क्षेत्र में बढ़ेगा विकास, खेलों के लिए बनेगा नया विश्वविद्यालय

टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप 2024 की झलक।
टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप 2024 के समापन समारोह में बाेलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

– टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप समापन पर मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं

देहरादून, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को टिहरी गढ़वाल के कोटी कॉलोनी में आयोजित 35वीं सीनियर राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप के तहत आयोजित टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप 2024 के समापन समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने टिहरी क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नई टिहरी में मल्टी पार्किंग का निर्माण, जिला मुख्यालय में खेल मैदान का निर्माण, मेडिकल कॉलेज की सड़कों का हॉट मिक्सिंग कार्य और टिहरी-चंबा क्षेत्र के लिए 50 साल की दृष्टि से जायका पेयजल पंपिंग योजना की शुरुआत की जाएगी। यह घोषणाएं टिहरी क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

समारोह में मुख्यमंत्री ने केनोइंग प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप जीतने वाले और पुरुष व महिला वर्ग में पहले और दूसरे स्थान पर रहे विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने इस आयोजन को टिहरी बांध जलाशय में आयोजित तीसरे वॉटर स्पोर्ट्स कप की सफलता का प्रतीक बताया और कहा कि यह आयोजन न केवल पर्यटन और साहसिक खेलों को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि राज्य की आर्थिकी और रोजगार को भी मजबूती प्रदान कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने खेलों के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ अनुशासन और संघर्षशीलता जैसे गुणों का भी विकास करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रमों का उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री धामी ने राज्य सरकार की खेल नीति, मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना और खेल कोटे के पुनः आरंभ जैसे कदमों के माध्यम से राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की बात भी की। साथ ही उन्होंने राज्य में खेल विश्वविद्यालय के निर्माण की घोषणा की, ताकि उत्तराखंड के खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं मिल सकें।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी का अवसर मिला है और इसके लिए बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है। इस दौरान टिहरी में जी-20 की सफल बैठकों का भी उल्लेख किया, जो राज्य को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होंगी।

समारोह में विधायक किशोर उपाध्याय, शक्ति लाल शाह, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, सीएमडी टीएचडीसी आरके विश्नोई आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top