HimachalPradesh

कांग्रेस सरकार में विकास ठप और जनता परेशान : सुखराम चौधरी

Sukhram

शिमला, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि सुक्खू सरकार बदले की भावना से काम करती है।

सुखराम ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कांग्रेस सरकार में हिमाचल प्रदेश में विकास ठप है और जनता परेशान है, जबकि सरकार अपने कार्यकाल का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार को जश्न मनाने का कोई अधिकार नहीं है।

सुखराम ने कहा कि एचआरटीसी की एक बस में राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं के खिलाफ ऑडियो चलाकर दुष्प्रचार के मामले में एचआरटीसी प्रबंधन ने बस के चालक और परिचालक के खिलाफ जांच बैठा दी है और दोनों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। इस जांच पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह केवल कांग्रेस की सरकार में ही हो सकता है जहां कांग्रेस के नेता केवल मात्र एक परिवार की भक्ति कर अपनी राजनीतिक रोटियां सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में समोसे की जांच अभी शांत नहीं हुई और अब चालक और परिचालकों पर भी जांच शुरू हो गई है।

सुखराम चौधरी ने आराेप लगाया कि हिमाचल प्रदेश में योजनाओं को बंद करने का काम चल रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के नजरिए से हिमाचल पिछड़ रहा है, जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया जा रहा है। इससे हिमाचल की छवि पूरे देश भर में खराब हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top