सोनीपत, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला परिषद सोनीपत की अध्यक्षा
मोनिका की अध्यक्षता में बुधवार को डीआरडीए हॉल में सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक
में सरकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने और आम नागरिकों को उनका पूरा लाभ दिलाने पर
चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्पन्न समस्याओं पर भी विचार-विमर्श
किया।
अध्यक्ष मोनिका ने कहा कि
जिला परिषद पूरे जिले में विकास कार्यों के लिए आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने जोर दिया
कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर घर और व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी
विभागीय अधिकारियों की है। बैठक में खरखौदा के नवनिर्वाचित विधायक पवन खरखौदा सहित
अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) परवाना