HimachalPradesh

नाहन में 20-21 मार्च को आयोजित होगी विकसित भारत जिला स्तरीय युवा संसद

नाहन, 19 मार्च (Udaipur Kiran) ।भारत सरकार के विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के तहत डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में 20 और 21 मार्च को जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सिरमौर जिले के 121 चयनित छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री विद्यानंद सरक होंगे, जो युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया, नीति निर्माण और अभिव्यक्ति के महत्व पर संबोधित करेंगे।

प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर 3 मिनट का भाषण प्रस्तुत करेंगेप्रतियोगिता के अंत में राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए 10 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने कहा कि युवा संसद जैसी प्रतियोगिताएं युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने और नेतृत्व कौशल विकसित करने में सहायक होती हैं

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top