
जबलपुर, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर दीपक सक्सेना ने शुक्रवार को महापौर जगत बहादुर अन्नू और नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव के साथ रानीताल स्टेडियम के पास स्थित जमीन का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि उक्त स्थल का सर्वप्रथम सीमांकन कर फेंसिंग कराएं। प्राथमिक रूप से उन्होंने कहा कि यहां के डंप कचरे को हटाकर सिटी फॉरेस्ट विकसित कर वॉटर बॉडी को पुनर्जीवित करना है। साथ ही इस स्थान पर कुछ अच्छा नया प्रोजेक्ट लाकर रोजगार व व्यापार को बढ़ावा देने वाले कार्य किये जाएं।
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि इस संबंध में शहर के गणमान्य नागरिकों से भी सकारात्मक सुझाव लिये जायें। निरीक्षण के दौरान आधारताल एसडीएम पंकज मिश्रा, तहसीलदार जानकी उइके सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
