Bihar

हर-हर महादेव से गुंजायामान हुआ देवापुर संगम घाट

जलाभिषेक के लिए निकले कांवरिये

कांवरियों का जलबोझी शुरू,त्रयोदशी और अनंत चतुर्देशी को सोमेश्वर महादेव को करेगे जलाभिषेक

-हजारो हुए कांवरिया रवाना

पूर्वी चंपारण,12 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र स्थित देवापुर में लालबकेया व बागमती का संगमघाट हर हर महादेव की जयकारे एवं गेरुआ रंग के वस्त्र से पटने लगा है।कांवरिया जलबोझी कर अरेराज में ममोकामना पूरक बाबा सोमेश्वर नाथ को जलाभिषेक के लिए रवाना होने लगे है।

इस मौके पर अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में डाक बम भी पहुंचे है। इनमें ज्यादातर पड़ोसी देश नेपाल, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर सहित पूर्वी चंपारण जिले के श्रद्धालु शामिल है। कांवरियों की सेवा के लिए विभिन्न समाजिक संगठनो के साथ इस बार जन सुराज का विशेश शिविर बनाये गये है। जहां भंडरा के अलावें फल, गर्म पानी, चाय, आदि श्रद्धालुओ को उपलब्ध कराया जा रहा है।

पूरे रास्ते में रौशनी की व्यवस्था की जा रही है। सभी श्रद्धालु तेरस व चतुर्देशी को सोमेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। वही विधि व्यवस्था संधारण के लिए जगह-जगह कंट्रोल रूम बनाये गये है। पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों के साथ ही पुलिस बलो की तैनाती की गयी है। ऐसी संभावना है कि त्रयोदशी एवं चतुर्दशी को लाखों की संख्या में डाक बम बाबा को जलाभिषेक करेंगे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top