सोनीपत, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली
में हुई 68वीं स्कूल नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप में मोई गांव के देव राणा ने अंडर
17 के 75 किलो भार वर्ग में पदक जीत कर गांव का नाम रोशन किया है। शनिवार काे पदक
जीतने की खुशी में ग्रामीणों ने देव राणा के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विजेता खिलाड़ी
देव के कोच अनुपम तिवारी ने बताया कि वह बालाजी स्पोर्ट्स एकेडमी गोहाना में भी प्रशिक्षण
ले रहा है। देव राणा इससे पहले भी बाक्सिंग प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर एकेडमी का
नाम रोशन कर चुका है। विजेता खिलाड़ी देव राणा को गांव के सरपंच कृष्ण राणा, पूर्व सरपंच
बिजेंद्र राणा, सुरेश राणा, रामनिवास, अमित राणा, राजेश राणा, वीरेंद्र राणा, प्रेम
सिंह, राजेंद्र राणा, सुखबीर फौजी, रामफल मास्टर, कपिल राणा, दलबीर राणा, संदीप राणा
आदि ने बधाई दी।
(Udaipur Kiran) परवाना