
रांची, 05 मई (Udaipur Kiran) । झारखंड हाईकोर्ट में सोमवार को धनबाद से सांसद ढुल्लू महतो की आय से अधिक संपत्ति की जांच कराने का आग्रह करने वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। प्रार्थी सोमनाथ चटर्जी की याचिका पर न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की अध्यक्षता वाली खंडपीठ सुनवाई कर रही थी, लेकिन मामले में पेश सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता प्रशांत भूषण की ओर से समय की मांग की गई। उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 16 जून की तिथि निर्धारित की है।
उल्लेखनीय है कि प्रार्थी सोमनाथ चटर्जी की ओर से दायर याचिका में प्रतिवादी धनबाद के सांसद ढुलू महतो पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की जांच सीबीआई , आयकर विभाग और इडी से कराने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
