West Bengal

व्हिप के बावजूद विधानसभा से नदारद रहे तृणमूल विधायक, अनुशासन रक्षा समिति करेगी सख्त कार्रवाई

बंगाल विधानसभा

कोलकाता, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन व्हिप के बावजूद बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के विधायक गैरहाजिर रहे। इस अनुशासनहीनता पर सख्त रुख अपनाते हुए तृणमूल की अनुशासन समिति ने कार्रवाई की तैयारी कर ली है।

मुख्य सचेतक निर्मल घोष और अनुशासन समिति के अध्यक्ष शोभनदेव चटर्जी ने सोमवार को बैठक कर गैरहाजिर विधायकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार, 20 मार्च को 50 से अधिक विधायक विधानसभा में उपस्थित नहीं थे, जबकि अंतिम दिन कुल 90 विधायक और मंत्री ही मौजूद थे।

तृणमूल ने 19 और 20 मार्च को सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया था। केवल अस्पताल में भर्ती विधायकों को छूट दी गई थी। पार्टी के नियमों के अनुसार, व्हिप का उल्लंघन गंभीर अनुशासनहीनता मानी जाती है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होती है।

शोभनदेव चटर्जी ने कहा कि गैरहाजिर विधायकों की सूची तैयार कर ली गई है। यह गंभीर मामला है। तीन लाइन व्हिप को न मानना दल-विरोधी गतिविधि है। यह सूची अनुशासन समिति को सौंपी जाएगी, जो इस पर फैसला लेगी।

सूत्रों के अनुसार, विधानसभा में रखी गई तीन हाजिरी रजिस्टरों की जांच कर यह सूची बनाई जा रही है। अब 29 मार्च को अनुशासन समिति की बैठक होगी, जिसमें तय किया जाएगा कि गैरहाजिर विधायकों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बार कड़ा कदम उठाया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top