CRIME

पुलिस की सख्ती के बावजूद बजरी माफिया बेखौफ

jodhpur

डीएसटी प्रभारी से धक्काधूम कर मारपीट की, विद्युत पोल तोड़ा, डंपर जब्त, आरोपी चालक गिरफ्तार

जोधपुर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । कमिश्नरेट की जिला पश्चिम पुलिस अवैध बजरी खनन को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन बजरी माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पुलिस की नाकाबंदी को भी धत्ता बताकर भागने लगे है। मारपीट तक उतारू हो रहे है। साेमवार रात को डीएसटी प्रभारी मय स्टाफ द्वारा की गई नाकाबंदी में बदमाशों ने ना सिर्फ उनसे धक्काधूम कर मारपीट की बल्कि अवैध बजरी का डंपर तक छीन ले गए। स्वीफ्ट कार में आए बदमाशों ने मारपीट की। भागते समय एक विद्युत पोल को तोड़ दिया गया। डीएसटी प्रभारी एसआई ने इस बारे में कुड़ी भगतासनी थाने में राजकार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने का केस दर्ज कराया। बाद में पुलिस कार्रवाई कर डंपर जब्त किया और आरोपित चालक को गिरफ्तार किया। कार का फिलहाल पता नहीं चला है।

डीएसटी प्रभारी एसआई पिंटू कुमार के अनुसार वे उच्च अफसरों के आदेश पर अवैध बजरी खनन एवं परिवहन रोकने के लिए मय जाब्ता हैडकांस्टेबल ओमाराम, गंगासिंह, कांस्टेबल मोतीलाल, नरेंद्र, देवेेंद्र, सुनील, दलाराम एवं भगाराम के साथ झालामंड मोती मार्केट में नाकाबंदी करने पहुंचे थे। तब झालामंड की तरफ से आ रहे एक अवैध बजरी से भरे डंपर को वहां पर रुकवाया गया और चालक से नाम पता पूछने लगे, इतने में एक स्वीफ्ट कार वहां आई उनके साथ धक्काधूम करते हुए मारपीट की। फिर डंपर और कार को भगाकर ले गए। बीच रास्ते पीछा किए जाने पर एक विद्युत पोल को भी टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर डाला। एसआई पिंटू कुमार की रिपोर्ट पर कुड़ी थाने में राजकार्य में बाधा का केस दर्ज किया गया गया है। थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त डम्पर जब्त कर चालक रामनगर कापरडा निवासी प्रेमाराम पुत्र हरदेवराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top