मुंबई, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । शतरंज प्रेमी और उत्साही लोग, चेस डॉट कॉम, चेसबेस इंडिया, नॉडविन गेमिंग और समय रैना द्वारा आयोजित विश्व शतरंज चैम्पियनशिप मैच के लाइव प्रसारण में शामिल हुए। यह मैच चीन के मौजूदा चैम्पियन डिंग लिरेन और भारत के 18 वर्षीय चुनौतीकर्ता गुकेश डोमाराजू के बीच खेला गया। सोमवार को पहला गेम भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदों के अनुसार नहीं रहा, लेकिन उनका उत्साह कम नहीं हुआ। लिरेन ने ब्लैक मोहरों से फ्रेंच डिफेंस का इस्तेमाल करते हुए पलटवार में जीत दर्ज की।
स्टार कमेंट्री टीम में इंटरनेशनल मास्टर तानिया सचदेव, सागर शाह और लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना शामिल थे। उन्होंने गेम 1 की हर चाल का बारीकी से विश्लेषण करते हुए लाइव दर्शकों को बांधे रखा और उनका मनोरंजन किया।
मुंबई के हैबिटेट स्थल पर आयोजित यह टिकट आधारित कार्यक्रम देश का अपनी तरह का इकलौता इवेंट है। इसमें प्रत्येक गेम के लाइव फीडे प्रसारण के साथ दर्शकों के लिए लाइव कमेंट्री, शतरंज के खेल, विश्लेषण और खास मेहमानों की उपस्थिति का संयोजन है।
इंटरनेशनल मास्टर और चेस डॉट कॉम की कमेंटेटर तानिया सचदेव ने कहा, “यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल है। क्या 18 साल की उम्र में गुकेश सबसे कम उम्र के विश्व चैम्पियन बनेंगे? क्या वह विश्वनाथन आनंद की विरासत को आगे बढ़ाते हुए खिताब भारत वापस लाएंगे, या मौजूदा चैम्पियन डिंग अपना ताज बचाएंगे?”एक खिलाड़ी, कमेंटेटर और सबसे पहले खेल की प्रशंसक के रूप में, मैं इस खास ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। हम सभी को इन दो महान खिलाड़ियों की भावनाओं और रणनीतियों के बेहद करीब लाने की कोशिश करेंगे।”
चेसबेस इंडिया के संस्थापक सागर शाह ने कहा, “गुकेश ने ऐसा कारनामा किया है जो अभूतपूर्व है। 18 साल की उम्र में विश्व चैम्पियनशिप खिताब के लिए लड़ना अपने आप में एक उत्सव है! भारतीय शतरंज के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। इन 14 दिनों के दौरान हम हर एक पल का करीब से अनुभव करेंगे और इस अद्भुत आयोजन का आनंद लेंगे।”
—————
(Udaipur Kiran) दुबे