Madhya Pradesh

छतरपुर : कोर्ट स्टे के बावजूद भी यूपी के भू माफिया कर रहे निर्माण

छतरपुर : भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक ने की शिकायत

छतरपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट में बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति ने शिकायत की है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसकी जमीन पर उत्तरप्रदेश के भू माफिया कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहे है। उसने आरोप लगाया कि पुलिस उनकी मदद कर रही हैं। जबकि उसकी जमीन का प्रकरण न्यायालय में चल रहा है जिस पर हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश भी दिया है। पीडित ने सिटी काेतवाली और एसपी ऑफिस में शिकायत की है। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। छतरपुर के वार्ड नं 12 बायपास रोड निवासी संतोष दीक्षित ने बताया कि वह वर्तमान में भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक के पद पर पदस्थ है। उसने अकबर खांन की पैतृक जमीन का एग्रीमेंट कराया था। जिसका विवाद हाईकोर्ट जबलपुर में चल रहा है। मामले में न्यायालय ने स्थगन आदेश जारी किया है।

उसने आरोप लगाया कि इसके बावजूद संजय जैन अनिल सुडेले, विजय जैन, लिली जैन निवासी उप्र सिटी कोतवाली पुलिस के सहयोग से विवादित जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे हैं। उक्त लोग उत्तर प्रदेश के भू माफिया और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। इनका काम विवादित भूमि पर कब्जा करना है। यह लोग हाईकोर्ट के स्थगन आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं और जमीन पर लगे 50 साल पुराने पेड़ को कटवा रहे हैं। संतोष दीक्षित ने आरोप लगाया कि सिटी कोतवाली में उसने इनकी शिकायत की लेकिन पुलिस उल्टा उनका सहयोग कर रही है। इस मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि संजय जैन ने किसी ठाकुर से जमीन खरीदी है, उसमें तहसीलदार से पजेशन हो गया है। आरआई पटवारी ने जमीन नाप दी है। खसरा नं 1588 में स्टे है। इसमें कोई निर्माण कार्य नहीं चल रहा है। जो पजेशन आरआई, पटवारी, तहसीलदार दे चुके हैं। उतने हिस्से में वे कार्य कर रहे है।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर

Most Popular

To Top