Haryana

तमाम प्रयासों के बाद वर्ष 2019 के मुकाबले कम रहा मतदान, फतेहाबाद प्रथम और फरीदाबाद फिसड्डी

निर्वाचन आयोग के अनुसार राज्य में 66.96 प्रतिशत हुआ मतदान

चंडीगढ़, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान शांतिपूर्वक निपट गया। चुनाव आयाेग, प्रशासन, सामाजिक संस्थाओं

और राजनीतिक दलों के प्रयासों के बाद भी वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के मतदान का रिकार्ड नहीं टूट पाया है। निर्वाचन आयोग ने शनिवार की रात 12 बजे प्रदेश के सभी 90 विधानसभा हलकों में हुई वोटिंग का ब्यौरा जारी कर दिया है। जिसके चलते प्रदेश में कुल 66.96 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य में 67.74 प्रतिशत मतदान हुआ था।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस बार राज्य में सबसे अधिक मतदान फतेहाबाद जिले में और सबसे कम फरीदाबाद जिले में 55.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

अंबाला जिले में कुल 67.57 प्रतिशत, भिवानी में 70.28 प्रतिशत, चरखी-दादरी में 63.74 प्रतिशत, फरीदाबाद में 55.47 प्रतिशत, फतेहाबाद में 74.51 प्रतिशत, गुरुग्राम में 57.73 प्रतिशत, हिसार में 69.94 प्रतिशत, झज्जर में 65.47 प्रतिशत, जींद में 70.64 प्रतिशत, कैथल में 72.21 प्रतिशत, करनाल में 65.58 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र में 68.61 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ में 70.45 प्रतिशत, नूंह में 72.83 प्रतिशत, पलवल में 73.25 प्रतिशत, पंचकूला में 58.70 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा पानीपत जिले में 67.98 प्रतिशत, रेवाड़ी में 66.32 प्रतिशत, रोहतक जिले में 66.46 प्रतिशत, सिरसा जिले में 73.09 प्रतिशत, सोनीपत जिले में 64.52 प्रतिशत तथा यमुनानगर जिले में कुल 73.27 प्रतिशत मतदान हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top