समस्तीपुर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती 3 दिसंबर के अवसर पर समाहरणालय समस्तीपुर परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण प्रभारी जिलाधिकारी श्री अजय कुमार तिवारी द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार राय,जिला योजना पदाधिकारी श्री उदय शंकर प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा स्नेहा कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी समस्तीपुर सहित विभिन्न पदाधिकारी गण एवं उपस्थित कर्मियों ने भी माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया।
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय क़ृषि विश्वविद्यालय पूसा मे स्थित आदमकद प्रतिमा पर कुलपति सहित पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की. ताजपुर नगर परिषद कार्यालय मे भी प्रथम राष्ट्रपति की जयंती मनाई गई. चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष चौधरी एवं कार्यापलक पदाधिकारी सचिन कुमार ने भी चित्र पर मलायर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर नगर परिषद कार्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय