Bihar

देश के 25 विभूतियों को दिया गया देशरत्न डॉ.राजेन्द्र प्रसाद स्मृति सम्मान

सम्मान समारोह

सहरसा, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

देश के 25 विभूतियों को दिया गया देशरत्न डॉ.राजेन्द्र प्रसाद स्मृति सम्मान

देश के 25 विभूतियों को एक भव्य समारोह में देशरत्न डॉ.राजेन्द्र प्रसाद स्मृति सम्मान दिया गया।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान सभागार में ऑल इंडिया मानव समाज ट्रस्ट की ओर से देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के 140वें जयंती समारोह के शुभ अवसर आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ममता कुमारी, चार्टर एकाउंटेंट राजीव जायसवाल एवं लोकनायक जय प्रकाश नारायण संस्थान के संस्थापक महासचिव अभय सिन्हा के हाथों यह सम्मान प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने माने वरिष्ठ पत्रकार डॉ समरेन्द्र पाठक ने की। संस्था के प्रमुख हीरा लाल प्रधान ने आगंत अतिथियों का स्वागत करते हुए उनलोगों के प्रति आभार प्रकट किया। जबकि, आगवानी संस्था के दिल्ली इकाई के प्रमुख रंजीत सिंह ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने डॉ राजेंद्र बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।मौके पर दिल्ली दूरदर्शन के सुप्रसिद्ध गायक पं पुष्कर मिश्र के गजल, तबलाबादक उस्ताद सबीर हसन, गायिका सुश्री स्नेहा झा एवं नृत्यांगना श्रीमती पुष्पा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। सुप्रसिद्ध कवि पं.विमल मिश्र एवं कवियित्री श्रीमती पूनम झा सुधा एवं श्रीमती जयंती कुमारी ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।जिन हस्तियों को यह सम्मान दिया गया।उनमें गुरुकुल कांगडी स्कूल हरिद्वार के प्राचार्य विजेंद्र शास्त्री, एमसीडी स्कूल लाजपत नगर दिल्ली के प्राचार्य श्रीनिवास तिवारी, उत्तर प्रदेश इटावा के शिक्षक ललित कुमार सक्सेना, लेक्चरर नवनीत द्विवेदी, कोच लैला परवीन, समाजसेवी सर्वश्री मो.असद रजा, तेज नारायण चौधरी एवं सनंत सिंह, समाजसेविका वर्षा सिंह, सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता कंचन लता झा, वरिष्ठ पत्रकार गांधी मिश्र गगन एवं अरुण कुमार शर्मा, टीबी अधिकारी दिल्ली विजेंद्र कुमार, योग शिक्षिका काजल चौधरी, डॉ.अरुण भंडारी, चिकित्सक डॉ.प्रखर रस्तोगी, जेआईटीएम के निदेशक मानव चौहान, विदेशी कंपनी की एक्सक्यूटिव इं.सुश्री समृद्धि पाठक, कवियित्री पूनम झा सुधा, गायिका सुश्री स्नेहा झा, फिल्म स्टार साहिल एवं तबलाबादक उस्ताद सबीर हसन शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top