RAJASTHAN

उदयपुर के उपमहापौर ने छोड़ा कार्यालय और वाहन

उदयपुर के उपमहापौर ने छोड़ा कार्यालय और वाहन

उदयपुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । उदयपुर नगर निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी ने पांच साल पूरा होने का हवाला देते हुए निगम परिसर स्थित उपमहापौर कक्ष और निगम द्वारा प्रदत्त वाहन छोड़ दिया है। उनका कहना है कि 19 नवंबर को उनका पार्षद कार्यकाल पूरा हो गया और सरकार द्वारा कार्यकाल वृद्धि का कोई आदेश नहीं आया है।

सिंघवी ने बुधवार को उपमहापौर कक्ष से अपना सामान हटा लिया। महापौर जीएस टांक उनके निवास पर पहुंचे और उन्हें निगम कार्यालय लेकर आए, लेकिन सिंघवी उपमहापौर की कुर्सी पर नहीं बैठे।

गौरतलब है कि वे एलिवेटेड रोड के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। इस पर सिंघवी ने कहा कि उनका कोई विरोध नहीं है। उन्होंने एलिवेटेड रोड की ड्राइंग में संशोधन की आवश्यकता बताई। उन्होंने शहर विधायक ताराचंद जैन से आग्रह किया कि द्वेषभाव और जिद छोड़कर शहर और व्यापारियों के हित में ड्राइंग संशोधन पर विचार करें।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top