Delhi

उप राज्यपाल सक्सेना ने डीडीए के पुष्प महोत्सव में हिस्सा लिया

उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पुष्प महोत्सव में शामिल हुए

नई दिल्ली, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज दिल्ली विकास प्राधिकरण के पुष्प महोत्सव-25 में हिस्सा लिया। महोत्सव में रोमांचक कार्यक्रमों के अलावा प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। महोत्सव का आयोजन वसंत का जश्न मनाने के लिए किया गया है।

प्राधिकरण के तत्वावधान में आज से द्वारका सेक्टर-16डी स्थित पार्क में दो दिवसीय फूल उत्सव ‘पलाश’ शुरू हुआ है।

सक्सेना ने कहा कि दिल्ली को ‘फूलों के शहर’ में तब्दील किया जाना चाहिए। इस दृष्टिकोण के अनुरूप प्राधिकरण ने पिछले दो-तीन वर्ष में कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। आज का पुष्प महोत्सव इसी पहल का अहम हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि इस बार प्राधिकरण ने तीन पार्कों में पुष्प महोत्सव का आयोजन किया है। अगली बार इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।

सक्सेना ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य नागरिकों को हरियाली का महत्व बताना है। कोशिश है कि लोग महानगर की हरियाली की रक्षा करें।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top