देहरादून, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि यूनिट में चार बच्चे भर्ती हैं और सभी चिकित्सक एवं स्टॉफ ड्यूटी पर मौजूद हैं।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि एसएनसीयू की शुरुआत 12 नवंबर को हुई थी और तब से अब तक 29 बच्चों को उपचार प्राप्त हो चुका है। एसएनसीयू में सभी विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर अंकित किए जा रहे हैं, जो सही पाए गए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने ड्यूटी रजिस्टर का भी अवलोकन किया, जिसमें सभी चिकित्सक, स्टॉफ और सुरक्षा स्टाफ ड्यूटी पर मौजूद पाए गए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी के साथ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मीता, नर्सिंग ऑफिसर गुंजन व शालिनी, वार्ड अटेंडेंट ऋतु और अन्य स्टॉफ भी उपस्थित था। निरीक्षण के बाद उन्होंने एसएनसीयू की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताते हुए सभी संबंधित कर्मचारियों की सराहना की।
—————–
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण