Bihar

अमडंडा पंचायत में विकास कार्यों की जांच, उप निदेशक पंचायत राज पदाधिकारी ने जताई नाराजगी

निरीक्षण करते अधिकारी

भागलपुर, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के सन्हौला प्रखंड के अमडंडा पंचायत में बुधवार को भागलपुर के उप निदेशक पंचायत राज पदाधिकारी ने विभिन्न विकास योजनाओं का गहन निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने पंचायत में चल रहे कार्यों की बारीकी से जांच की और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद पदाधिकारी ने कहा कि अमडंडा पंचायत विकास के मामले में अन्य पंचायतों से काफी पीछे है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं, ताकि ग्रामीणों को समय पर लाभ मिल सके।

हालांकि,श पंचायत के लोगों ने अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी जांच के नाम पर महज खानापूर्ति की गई और पूरे पंचायत का निरीक्षण करने के बजाय पंचायत भवन में बैठकर समीक्षा की गई। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जब अधिकारी निरीक्षण कर रहे थे, तब मुखिया की जगह उनके पति अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। जिससे पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े होते हैं। निरीक्षण के दौरान बीपीआरओ कुणाल कुमार, पंचायत सचिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ग्रामीणों ने मांग किया है कि यदि विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति जाननी है, तो संपूर्ण पंचायत में जाकर निरीक्षण किया जाए। जिससे हकीकत सामने आ सके।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top