Jammu & Kashmir

उपायुक्त उधमपुर ने डीसीडीसी बैठक की अध्यक्षता की

जम्मू, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपायुक्त सलोनी राय की अध्यक्षता में मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल डीसी कार्यालय परिसर उधमपुर में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य सहकारी आंदोलन को मजबूत करने और जमीनी स्तर तक इसकी पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन की समीक्षा करना था। बैठक में एडीडीसी राजिंदर सिंह, एसीआर डॉ. उमेश शान, सीपीओ मोहम्मद इकबाल, डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, मुख्य कृषि अधिकारी संजय आनंद और अन्य अधिकारी शामिल हुए।

उपायुक्त जो डीसीडीसी समिति के अध्यक्ष भी हैं ने पैक्स को बहुउद्देशीय और बहुआयामी बनाने के लिए मॉडल उपनियमों को अपनाने, हार्डवेयर खरीद की स्थिति, जिला-वार लक्ष्य स्थापित करने, अछूते पंचायतों और गांवों में नए बहुउद्देश्यीय पैक्स या प्राथमिक डेयरी/मत्स्य पालन सहकारी समितियां, पंचायत स्तर पर हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पीएम-कुसुम योजना के साथ अभिसरण के लिए पैक्स की पहचान सहित कई प्रमुख मुद्दों की विस्तृत समीक्षा की।

डीसी ने जिले में सहकारी पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूत करने, विभिन्न पहलों के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी समिति सदस्यों के बीच समन्वित प्रयासों के महत्व पर जोर दिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

Most Popular

To Top