HimachalPradesh

एंड एड्स और टीबी मुक्त अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं अधिकारी : उपायुक्त

कार्यशाला के दौरान मौजूद उपायुक्त और अन्य अधिकारी।

धर्मशाला, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । एचआईवी एड्स और टीबी के खात्मे के लिए हर संभावित व्यक्ति को जांच के लिए प्रेरित करना और संक्रमित पाए जाने पर सही समय पर उनका उपचार शुरु हो, इसके लिए जिले के अधिकारियों को अधिक सक्रियता से काम करना चाहिए। मिनी सचिवालय धर्मशाला में वीरवार को जिले के आईएएस, एचपीएएस और एचपीपीएस अधिकारियों के लिए एचआईवी/एड्स रोकथाम, कलंक और भेदभाव, एचआईवी/एड्स (रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम) 2017 और टीबी मुक्त भारत पर आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने यह बात कही। उन्होंने कहा, चूंकि एचआईवी कई सामाजिक-आर्थिक कारकों से प्रेरित है, इसलिए इसके कारण और परिणामों को बताने के लिए केवल स्वास्थ्य हस्तक्षेप ही पर्याप्त नहीं हैं।

उपायुक्त ने कहा कि इसे मुख्यधारा में लाने की आवश्यकता है, साथ ही यह सुनिश्चित हो कि गैर-स्वास्थ्य क्षेत्र के अधिकारी भी एचआईवी और टीबी की रोकथाम और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने में अपनी महती भूमिका निभाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने काम के कारण अपने कार्यक्षेत्र में प्रभावी भूमिका रखते हैं और क्षेत्र के लोग उनके किए गए कार्यों और विचारों को बहुत गंभीरता से लेते हैं। इसलिए अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में एचआईवी/एड्स और टीबी को लेकर असुरक्षित लोगों की पहचान कर उन्हें जांच के लिए प्रेरित करें।

कार्यशाला की शुरुआत करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने कार्यशाला के लक्ष्यों के बारे सबको अवगत करवाया। डॉ. गुलेरी ने बताया कि एचआईवी की जांच आईसीटीसी केंद्रों में मुफ्त की जाती है और जांच करवाने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट और पहचान गोपनीय रखी जाती है। गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के पहले तीन महीने में एचआईवी जांच करवानी चाहिए ताकि यदि महिला एचआईवी पॉजिटिव हो, तो उसके बच्चे को एचआईवी से बचाया जा सके।

कार्यशाला का समापन करते हुए आयुक्त नगर निगम धर्मशाला जफर इकबाल ने कहा कि समाज में आज भी एचआईवी/एड्स और टीबी को लेकर बहुत सी भ्रांतियां हैं। उन्होंने कहा कि इन बीमारियों से लड़ने के लिए लोग अपने पूर्वाग्रहों को छोड़कर समय से जांच करवाएं और सही उपचार विधि को अपनाएं इसके लिए जनजागरण की बेहद आवश्यकता है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top