HimachalPradesh

उपायुक्त सुमित खिम्टा ने यूको आरसेटी की तिमाही बैठक की अध्यक्षता

नाहन, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) की तिमाही बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के लिए संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यूको आरसेटी से आग्रह किया कि वह पात्र युवाओं को समय पर सभी प्रशिक्षण शिविरों की जानकारी उपलब्ध कराए, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिल सके।

उपायुक्त ने कहा कि यूको आरसेटी स्वरोजगार के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने के लिए एक अग्रणी और प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। संस्थान द्वारा विभिन्न ट्रेडों में निशुल्क रोजगार संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिसका लाभ युवा वर्ग को उठाना चाहिए।

सुमित खिम्टा ने बताया कि यूको आरसेटी द्वारा सितंबर 2024 तक 12 प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से 380 युवक-युवतियों को रोजगार संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उन्होंने सभी बैंकों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान करने में उदारता और सरलता बरतें। इसके साथ ही, उन्होंने विभागीय अधिकारियों से भी सहयोग देने की अपील की।

उन्होंने यूको आरसेटी के प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने वाले युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देने के लिए डीआरडीए, बागवानी और कृषि विभाग को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को आरसेटी के साथ समन्वय बनाकर प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार संबंधी योजनाओं के बारे में अवगत कराना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top