HimachalPradesh

उपायुक्त सुमित खिम्टा ने कुफर विद्यालय का औचक निरीक्षण किया

नाहन, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने शुक्रवार को पझौता के राजकीय माध्यमिक पाठशाला कुफर का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया और पठन-पाठन के तौर-तरीकों का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है, और एक अनुभवी शिक्षक न केवल शिक्षण कार्य बल्कि मार्गदर्शन और परामर्श का भी कार्य करता है।

इसके बाद उपायुक्त ने विकासखंड नाहन के महीपुर में आपदा से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का पुनर्निर्माण कार्य देखने के लिए प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने उन परिवारों से जानकारी ली, जिन्हें प्रदेश सरकार द्वारा आपदा में क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण के लिए 7 लाख रुपये की राशि दी गई थी और उनसे प्राप्त राशि का उपयोग कैसे किया गया, इस पर चर्चा की।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top