HimachalPradesh

उपायुक्त सोलन ने राजस्व मामलों के शीघ्र निपटारे के दिए निर्देश

Revenue

सोलन, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) ।उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों के राजस्व संबंधी लंबित मामलों को नियमानुसार निर्धारित समयावधि में निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग का कार्य आमजन के जीवन से सीधे जुड़ा है, इसलिए अधिकारी एवं कर्मचारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और नियमों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें।

मासिक बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश

मनमोहन शर्मा शुक्रवार को जिला के राजस्व अधिकारियों के साथ मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने अधिकारियों को विभिन्न विषयों की व्यवहारिक जानकारी प्रदान की। जिला राजस्व अधिकारी सुमेध शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।

उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राजस्व मामलों के निपटारे के लिए निर्धारित समयसीमा तय की है ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि सभी कार्यों को शीघ्रता से निपटाया जाए।

प्रधानमंत्री किसान योजना के सत्यापन का कार्य शीघ्र पूरा करें

मनमोहन शर्मा ने प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत लाभार्थियों के प्रत्यक्ष सत्यापन का कार्य 31 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पात्र लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ मिल सके।

मुसाबी डिजिटीकरण और आपदा सहायता पर जोर

उपायुक्त ने मुसाबी के डिजिटीकरण कार्य में मौजूद त्रुटियों को शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए ताकि लोगों को सही दस्तावेज प्राप्त हो सकें। उन्होंने आपदा ग्रस्त परिवारों के लिए विशेष सहायता पैकेज के तहत पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त घरों के मामलों में शेष राशि शीघ्र जारी करने के निर्देश भी दिए।

खनन और सड़क सुरक्षा पर विशेष निर्देश

बैठक में उपायुक्त ने सभी उपमंडलाधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में खनन गतिविधियों का समुचित अनुश्रवण करने और अवैध खनन पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा के संबंध में भी सतर्क रहने और दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ठोस उपाय करने की बात कही।

वाहनों की नियमित जांच पर जोर

उपायुक्त ने स्कूली बसों और मालवाहक वाहनों की समय-समय पर जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य एहतियाती उपाय भी अपनाने को कहा।

बैठक में राजस्व प्रबंधन प्रणाली पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और तत्परता के साथ करें ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top