सोनीपत, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त
डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में अब तक आई
7509 शिकायतों में से 6247 शिकायतों का निवारण किया जा चुका है। इसके साथ ही 839 शिकायतों
को समाधान के लिए संबंधित विभागों में भेजा गया है और 266 शिकायतों को रिजेक्ट किया
गया है। उन्होनें कहा कि लोगों की समस्याओं का निवारण करने के उद्देश्य से जिला व उपमण्डल
स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि एक ही जगह पर लोगों की सभी विभागों
से संबंधित शिकायतें सुनी जाए और उनका निराकरण करवाया जाए।
शुक्रवार
को लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त ने 14 शिकायतों की सुनवाई करते
हुए चार शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया। इसके अलावा 10 शिकायतों को संबंधित विभागों
में भेजते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनका यथाशीघ्र समाधान करवाना सुनिश्चित
करें। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार अब समाधान शिविर सुबह 10 बजे से 12 बजे
तक प्रत्येक कार्य दिवस में आयोजित किए जा रहे है।
उन्होंने
कहा कि जिले में गोहाना, गन्नौर तथा खरखौदा उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर का आयोजन
हो रहा है। नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविरों का फायदा उठा अपनी समस्याओं
का निदान करवा रहे हैं। डीसीपी मनवीर सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, नगराधीश
रेणुका नांदल, एसीपी मलकित सिंह, डीआरओ हरिओम अत्री तथा डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित
संबंधित अधिकारी मौजूद रहे
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना