पुंछ 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त पुंछ विकास कुंडल ने जिले में राजस्व विभाग के कामकाज का आकलन करने हेतु मंगलवार को एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में एडीसी ताहिर मुस्तफा मलिक, एसीआर कदीर उल रहमान, एसडीएम मेंढर इमरान कटारिया, एसडीएम सुरनकोट फारूक खान, सभी तहसीलदार और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में रिक्तियों की स्थिति, राजस्व रिकॉर्ड स्कैनिंग और डिजिटलीकरण प्रयासों सहित प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
उपायुक्त ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जिनमें स्वीकृत शक्ति/रिक्तियों की स्थिति, खेवत, खाते और खसरा, और राजस्व रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण और भू-संदर्भ की प्रगति शामिल थी। राज्य भूमि बेदखली की स्थिति, कहचराई भूमि और अन्य राजस्व संबंधी मामलों की भी विस्तार से समीक्षा की गई। लगातार प्रदर्शन और समयसीमा का पालन सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त ने सहायक आयुक्त राजस्व को तहसील स्तर पर प्रगति की नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य रूप से राजस्व रिकॉर्ड के सत्यापन और डिजिटलीकरण की तात्कालिकता पर जोर दिया गया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को शेष भूमि पासबुक निर्गत प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी