सोनीपत, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला वासियों
की समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविरों का आयोजन
किया जा रहा है। मंगलवार को लघु सचिवालय में उपायुक्त डा. मनाेज कुमार ने बताया कि
अब तक समाधान शिविर में 7560 शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिनमें से 6268 का मौके पर समाधान
किया गया है। 818 शिकायतों को संबंधित विभागों में भेजा गया है, जबकि 269 को रिजेक्ट
किया गया है। सभी शिकायतों और उनकी स्थिति पोर्टल पर अपडेट की जा रही है।
मंगलवार
को शिविर में आई 9 शिकायतें मुख्य रूप से परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण
पत्र, आयुष्मान कार्ड और सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित थीं। प्रशासन की प्राथमिकता
है कि सभी लंबित शिकायतों का जल्द समाधान हो।
डॉ.
मनोज कुमार ने कहा कि समाधान शिविरों के माध्यम से नागरिकों को अपनी समस्याओं का हल
एक ही जगह पर मिल रहा है। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर नागरिक को सरकारी सेवाओं
तक आसान पहुंच और त्वरित समाधान प्राप्त हो।डीसीपी नरेन्द्र सिंह, एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश रेणुका नांदल, डीआरओ हरिओम
अत्री और डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना