Haryana

पानीपत:महिला दिवस पर उपायुक्त ने किया 44 महिलाओं को सम्मानित

महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मानित करते उपायुक्त डॉ वीरेंद्र दहिया

पानीपत, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला सचिवालय सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली 44 महिलाओं को सम्मानित किया। उपायुक्त ने इस मौके पर महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी निजी लाइफ से जुड़े अनुभव रखे।

उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि यह दिन महिला सशक्ति करण और समानता की दिशा में एक बड़ा कदम है इसका उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सम्मान देना है । उपायुक्त ने कहा की नारी मात्र शब्द नहीं बल्कि संपूर्ण सृष्टि का आधार है। महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी मजबूत छाप छोड़ी है। चाहे वह शिक्षा हो राजनीति हो विज्ञान हो या खेल का क्षेत्र हो। उपायुक्त ने कहा कि उन्हें और सशक्त बना होगा।

कार्यक्रम में सीटीएम टीनू पोसवाल ने कहा कि महिलाओं को बच्चों में अच्छे संस्कार डालकर उनका योग्य बनना चाहिए। ताकि वो आने वाले समय में बेहतर समाज की स्थापना करे और देश को और मजबूत बना सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं किसी भी तरह की पहचान की मोहताज नहीं है। सरकार महिलाओं को उनके बुनियादी अधिकार दे रही है।

जिला परिषद की डिप्टी सीईओ कंचन लता ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से चार कदम आगे है व जीवन दाहिनी है और रिश्ते संभालने वाली शक्ति है। हमारी संस्कृति में नारी को शक्ति, ममता और त्याग का स्वरूप माना गया है। जहां पर नारी का सम्मान होता है वही देवताओं का वास होता है ।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top