लोहरदगा, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में गुरुवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की कार्ययोजना व तैयारियों के लिए एक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सभी प्रखण्ड व अंचल अधिकारियों को शिविर को सफल बनाने, अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर उनका निष्पादन किये जाने और शिविर की अच्छी तरह मॉनिटरिंग किये जाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त और अपर समाहर्ता को संपूर्ण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया। पंचायतों के चिन्हित स्थलों में लगने वाले शिविर में प्रत्येक विभाग/योजनाओं का स्टॉल लगाये जाने, आम जनता को स्टॉल की जानकारी के लिए निर्देशिका लगाये जाने, शिविर में स्टॉल को बेहतर तरीके से सजाये जाने, शिविर स्थल के बारे लोगों को जानकारी दिये जाने आदि का निर्देश दिया गया। प्रखण्डों में कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए वरीय दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लोहरदगा आगमन के संभावित कार्यक्रम हेतु विभागवार योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्तियों के वितरण की सूची तैयार किये जाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डीटीओ संजय कुमार, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा समेत सभी जिला स्तरीय कार्यालय प्रधान, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर