
सोनीपत, 23 मई (Udaipur Kiran) । बरसात के मौसम में जलभराव की पुरानी
समस्या को देखते हुए सोनीपत प्रशासन ने इससे निपटने के लिए सक्रियता दिखानी शुरू कर
दी है। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समय
रहते सभी आवश्यक प्रबंध पूरे करने के निर्देश दिए, ताकि शहर और गांवों में जलभराव की
स्थिति उत्पन्न न हो।
शुक्रवार को लघु सचिवालय में हुई
बैठक में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने स्पष्ट कहा कि नालों और ड्रेनों की समय रहते सफाई
और मरम्मत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग इन नालों में कूड़ा-करकट
डालकर जल निकासी में बाधा उत्पन्न करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी – चालान
कर जुर्माना भी लगाया जाएगा। डॉ. कुमार ने गोहाना रोड, मुरथल
रोड और सूरी पेट्रोल पंप गली जैसे क्षेत्रों में जलभराव की समस्या को प्राथमिकता से
हल करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और नगर निगम के अधिकारियों
को सड़कों के दोनों ओर नालों की दिशा और स्थिति की जांच करने को कहा गया।
बरसात में बिजली कटौती की संभावना
को देखते हुए सभी पंपों पर जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने और खराब पंपों की मरम्मत
शीघ्र कराने को कहा गया। कुण्डली क्षेत्र में ओवरफ्लो हो रहे तालाबों को तुरंत खाली
करवाने के निर्देश भी दिए गए। ड्रेनों की सफाई के बाद निकली मिट्टी
को चार दिन में हटाना अनिवार्य होगा। दुकानों के आगे बने पक्के स्लैब हटवाने के भी
आदेश दिए गए हैं ताकि जल निकासी में बाधा न हो।
खरखौदा में जिम्मेदारी जनस्वास्थ्य
विभाग को सौंपी गई है, वहीं गन्नौर में नौ जून तक सभी नालों की सफाई के निर्देश दिए
गए हैं। इसके बाद उपायुक्त स्वयं निरीक्षण करेंगे। रेलवे रोड, अनाज मंडी के पास जलभराव
की समस्या और यमुना नदी की ठोकरों की मरम्मत को भी शीघ्र पूरा करने को कहा गया। बैठक
में नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, एसीयूटी गौरव, डीसीपी नरेंद्र सिंह, जिला परिषद
के सीईओ अभय सिंह जांगड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
